Cheaper cylinder | Sasta cylinder | cylinder rate cut
सिलेंडर सस्ता
महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम पूरे 100 रूपए घटा (LPG Cylinder Price Cut) दिए हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। (New LPG rate)
जबकि इससे पहले गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी।
LPG सिलेंडर के दाम घटाने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपनी एक एक्स पोस्ट पर महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही ऐलान किया कि एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Price) 100 रुपये कम कर दिए गए हैं। इस ऐलान के बाद अब सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो जाएंगी। होली से पहले मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। इसका जलता को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही सरकार को भी चुनाव में फायदा मिलेगा। इससे पहले भी बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से LPG Cylinder की कीमतों में 100 रूपए की कटौती की गई थी।
आर्थिक बोझ कम होगा
PM Modi ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।’ आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत उपयोगी है।