फिटकरी के चमत्कारी फायदे | fitkari ke fayde | fitkari | फिटकरी मुँह के छाले | home remedies | mouth ulcers | alum benefit | fitkari ke fayde aur nuksaan | benefit of alum | फिटकरी से नहाने के फायदे
Fitkari ke fayde: फिटकरी एक ऐसी चीज़ जिसके बारे में हम सबने सुन रखा हैं और ज्यादातर भारतीय घरों में फिटकरी होती भी है । पर क्या आपको पता हैं की फिटकरी कई चमत्कारी गन होते हैं जो इसे ख़ास बनाते हैं । और आपको होने वाली कई परेशानी में राहत ला सकती या कहे तो पूरी तरह छुटकारा दिलवा सकती है। आइये देखते हैं फिटकरी से होने वाले कुछ फायदे :
यूरिनरी इंफेक्शन में फायदेमंद
Contents
अगर आप बार बार होने वाले यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन से परेशान हैं तो फिटकरी आपके लिए रामबाण इलाज है। अक्सर पब्लिक टॉएलेट या ऑफिस के टॉयलेट इस्तेमाल करने से यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन की समस्या हो जाती है। हालाँकि इसकी एक वजह सही मात्रा में पानी ना पीना भी हो सकता है। वजह कुछ भी हो लेकिन सबसे आसान और लगभग फ्री इलाज यही है। आप जब भी घर में रहें तो हर बार पेशाब करने के बाद फिटकरी वाले पानी से प्राइवेट पार्ट साफ करें, इससे इंफेक्शन नहीं होगा।

मुंह की समस्या
दांतों में बहुत तेज दर्द हो , मसूड़ों में सड़न या सूजन या फिर सांसों की बदबू की परेशानी हो,मुंह से सम्बंधित किसी भी परेशानी के लिए फिटकरी बहुत ही फायदेमंद है। अगर आप मुंह से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो 1 छोटा टुकड़ा फिटकरी 10-12 मिनट के लिए 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें और फिर फिटकरी निकाल कर उस पानी से में 2-3 बार कुल्ला करें। फिटकरी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ मुंह में पनपने वाले बैक्टीरिया को दूर कर के इस तरह की सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाती है।
मुंह के छालों
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप छालों से परेशान हैं, तो इसके लिए एक ग्लास पानी में एक चम्मच पावडर फिटकरी मिलाकर इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। इसे करने से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
तन की दुर्गंध के लिए (Fitkari ke fayde)
पसीने की दुर्गंध होना एक बहुत ही आम समस्या है जिससे छुटकारा पाने के लिए हम ना जाने कितने ही उपाय करते हैं। महंगे डियोड्रेंट्स और साबुन से लेकर तरह तरह के परफ्यूम कितनी महंगी महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मगर इसका इलाज इससे कहीं ज़्यादा आसान और सस्ता है, अपने नहाने के पानी में फिटकरी का एक टुकड़ा या फिटकरी का पाउडर मिलाकर उससे नहाएं। और यदि आपके बांह की बगल (कांख) या से बदबू आये तो आप नहाते समय बस एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा लेकर रगड़ लें तो बदबू कम हो जाएगी।
छोटी-मोटी चोट के लिए
कई बार छोटी-मोटी चोट पर भी अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो वो बड़े घाव का रूप ले सकती है। ऐसे में फिटकरी बहुत काम की चीज़ है जो ना सिर्फ चोट में आराम दिलाती है बल्कि घाव जल्दी भरने में भी मदद करती है। अगर कहीं कट जाए या छिल जाए और वहां से खून ना रुकेतो उस पर गीली फिटकरी लगाएं आप इससे खून तुरंत रुक जाता है। कई लोग तो शेविंग के बाद फिटकरी का प्रयोग करते हैं जिससे अगर कोई छोटा मोटा काट लगा हो तो खून रुक जाये और चोट सही हो जाये।
डैंड्रफ और जुएं के लिए फायदेमंद
अगर आप उनमें से हैं जिन्हें डैंड्रफ की या जूंओं की शिकायत है तो फिटकरी इससे छुटकारा पाने में आपकी बहुत मदद कर सकता है। फिटकरी के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं इससे जूंओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही फिटकरी के पानी से सिर धोने से डैंड्रफ से भी आराम मिलता है।
त्वचा के लिए
फिटकरी की एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज़ स्किन को हेल्दी रखने में भी काफी मदद करता है। साथ ही इसमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं जो त्वचा को लचीला और जवां बनाए रखने में मदद करता है और चेहरे पर बढ़ती उम्र की निशानियों को आने से रोकता होगा। कई स्किनकेयर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी फिटकरी का इस्तेमाल होता है। ये डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में भी मदद करता है
आप इसे फेसपैक के जैसे भी चेहरे पर प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए चावल के आ ते में दो चुटकी फिटकरी का पावडर मिला कर एक चुटकी हल्दी मिलाएं और थोड़ा सा शहद। ये आपके चेहरे की खोई हुए रौनक को वापस लाएगा ।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए किसी भी तरह के प्रयोग से पहले किसी एक्सपर्ट के सलाह लें।