How to earn online hindi | online earning in hindi | 11 Best way of online earning
हर व्यक्ति को जल्दी अमीर बनना है और अगर आपका भी सपना है ऑनलाइन पैसा बनाने का और वो भी सही तरीके तो आप एक दम सही जगह है। आज हम आपको दस ऐसे तरीके ऑनलाइन अर्निंग के बताने वाले है जो की एक दम गुनूं है और लोगों द्वारा आजमाए जा चुके हैं। और हम भी उन तरीकों को आजमा चुके हैं। How to earn online
How to earn online in hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे बनायें
Contents
- 1 How to earn online in hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे बनायें
- 1.1 YouTube | यूट्यूब (How to earn online)
- 1.2 ब्लॉग्गिंग | Blogging in hindi
- 1.3 फेसबुक | Facebook se earning
- 1.4 इंस्टाग्राम से कमाएं | Earn from Instagram in hindi
- 1.5 फ्रीलांसिंग | Freelancing earning in hindi
- 1.6 कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन | Content Writing
- 1.7 एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing
- 1.8 Online Teaching | ऑनलाइन टीचिंग
- 1.9 Digital Product | डिजिटल प्रोडक्ट
- 1.10 Online Selling (e-commerce)
- 1.11 शेयर मार्किट | Earn from Stock Market
How to earn online: आज के समय में जहां लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और अपने सारे ख्वाहिशों को पूरा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में कुछ भी नहीं पता और पता भी है तो सही तरीका नहीं जानते हैं |

किसी कंपनी में 9 से 6 नौकरी करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन कुछ दिन के बाद आप अपने काम से बोर हो जाएंगे और आपको नौकरी बदलने पर विवश होना पड़ेगा या कुछ ऐसी परिस्थितया आ जाती है की आपको जॉब बदलनी पड़ती है और दूसरा आप अपनी रूचि अनुसार काम नहीं कर सकते। नौकरी करने से आप पूरी तरीके से बंध जाते हैं और अपने जीवन का आनंद नहीं ले पाते हैं (How to earn online)
How to earn online: नौकरी का एक ही सिद्धांत “Boss is always right” है मतलब आपको बॉस के ही बात माननी वो सही हो या गलत। वहीं अगर आपको कोई ऐसा काम मिले जिसे आप को घर बैठ कर ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से करना हो और वह काम करने में आपको मजा भी आ रहा हो, ऊपर से आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकें तो हर व्यक्ति वो काम करना चाहेगा | और नौकरी के लिए कुछ डिग्री के जरूरत होती है पर यहाँ ऐसा नहीं है बस आपको उस काम को करने आना चाहिए या आप करना सीख लें जो कि बहुत आसान है। बस आवश्यकता है सीखने और काम करने कि लगन और धैर्य की। (How to earn online)
आज हम जानेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 सबसे सफल तरीकों के बारे में आप इन में से किसी एक या एक से ज्यादा तरीकों को अपने अनुसार शुरू करके पैसा कमा सकते हैं:
YouTube | यूट्यूब (How to earn online)
How to earn online: सबसे पहला और सबसे पॉपुलर तरीका है यूट्यूब। ऑनलाइन कमाना है तो यूट्यूब सबसे आसान तरीका है और इससे बहुत सारे लोग कमा रहे हैं ।अगर ऑनलाइन शुरू करना है तो आसान तरीका है वीडियो शूट करके यूट्यूब पर अपलोड करना | और आप अपना चैनल यूट्यूब पर फ्री में बना सकते हैं बस जरूरत है ज्यादा से ज्यादा कंटेंट डालने की। इसमें आपका बहुत ज्यादा समय नहीं जाता है आप चाहे तो रोज का एक वीडियो डाल सकते हैं |
धीरे-धीरे जब आपके वीडियोस की संख्या बढ़ने लगती है तब आपके वीडियोस पर views आने लगते हैं और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते हैं | एक बार जब आप 4000 घंटे का वॉच टाइम और 500 सब्सक्राइबर्स पूरा कर लेते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन हो जाता है और फिर शुरू होती है आपकी कमाई |
ब्लॉग्गिंग | Blogging in hindi
How to earn online: ब्लॉग्गिंग यानि की अपनी वेबसाइट बना कर आर्टिकल डाल कर आप बहुत अच्छी ों लाइन एअर्निंग कर सकते है । ब्लॉग्गिंग से आप इतना कमा सकते है जो सोच से भी परे हैं आज के समय कितने ही लोग हैं जो हजारों लाखो ही नहीं बल्की ब्लॉग्गिंग से करोड़ों कमा रहे है। ब्लॉगिंग सबसे आसान काम भी है और सबसे मुश्किल भी, आसान इसलिए कि आपको अपने विचार, या किसी जानकारी के बारे में सिर्फ लिखना होता है और उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर देना होता है बस इतना सा ही काम होता है | पर यह मुश्किल इसलिए है क्योंकि इसमें थोड़ा टाइम लगता है, एक बार आप इस में सफल होना शुरू हो जाते हैं तो इससे बढ़िया कोई काम नहीं है |
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ही स्किल की जरूरत पड़ती है और वो हो आपके अंदर धैर्य हो चीजों के ऊपर रिसर्च करने का। क्योंकि आपको अपने ब्लॉग पर सही और सरल जानकारी देनी ही जिससे लोग आएं और पढ़ें और साथ ही दुबारा आपको ब्लॉग को सर्च करें। क्योंकि गूगल सही वेबसाइट को को आग बढ़ता है। ब्लॉगिंग करने का एक फायदा यह है कि आप भारत में बैठ कर विश्व के किसी भी चीज के बारे में इंग्लिश या हिंदी में बता सकते हैं और जब आपका पोस्ट या आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगेगा तो देश विदेश के लोग आपका आर्टिकल पढ़ेंगे तो आपको अच्छा खासा गूगल एडसेंस से पैसा आएगा।
फेसबुक | Facebook se earning
फेसबुक भी एक बहुत प्रचलित प्लेटफॉर्म है और हम सभी लोग इसे बहुत प्रयोग करते हैं। पर क्या आप जानते हैं फेसबुक सिर्फ समय पास करने की चीज़ नहीं है आप फेसबुक पर पेज बना कर उस पर अच्छी पोस्ट डाल कर बहुत ही तगड़ा पैसा कमा सकते हैं। जैसे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर फेमस होते हैं और बाद में अपने चैनल को Monetize करवा कर उससे कमाई भी करने लगते हैं ठीक उसी प्रकार से आप फेसबुक पर अपना पेज बनाकर फेमस भी हो सकते हैं और उस पेज को Monetize करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पर कई विकल्प है पैसा कमाने का जिसका की अलग अलग क्राइटेरिया जो समय समय पर फेसबुक द्वारा बताया जाता है। अगर आप फेसबुक पर अच्छा रुचिकर कंटेंट डालते हैं और लगातर डालते हैं तो समय के साथ आप बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कमाएं | Earn from Instagram in hindi
आज इंस्टाग्राम के बारे में कौन नहीं जानता ! पर बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स देखते हैं और फोटो शेयर करते हैं, इंस्टाग्राम से कमाई के बारे में नहीं जानते हैं | इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए | अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर अच्छे अच्छे रील्स और फोटो डालें और फोल्लोवेर्स बढ़ाएं।
हालाँकि इंस्टाग्राम खुद कोई पैसा नहीं देता पर यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स हो गए तो बहुत से ब्रांड आपको अवसर देते हैं उनके ब्रांड को प्रमोशन करने और इससे अच्छी खासी कमाई होती है। जो की फोल्लोवर के हिसाब से काम या ज्यादा हो सकती है। एक बार जब आप के ढेर सारे followers हो जाएंगे उसके बाद आप को इंस्टाग्राम से paid प्रमोशंस मिलना शुरू हो जाएगा।
फ्रीलांसिंग | Freelancing earning in hindi
बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप जाकर अपने स्किल के अनुसार काम ले सकते हैं और इसके बदले में आपको पैसा मिलता है आपको हर तरीके का काम मिलेगा, आप अपने अनुभव और skill के अनुसार काम ले सकते हैं। काम लेने के समय आपको अपना रेट निर्धारित करना होता है और एक निश्चित समय में उस काम को करके देने पर आपको घर बैठे हैं आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है |
अगर आप लिखने में अच्छे हैं, या बोलने में अच्छे हैं , वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग में अच्छे हैं ऐसी कोई भी स्किल आपके अंदर है जिसकी लोगों को जरूरत होती है तो आप आराम से आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं। बहुत सारे लोग जो नौकरी में थे अपनी नौकरी को छोड़ कर घर से ही अपनी freelancing का काम कर रहे हैं और अच्छा खासा कमा रहे हैं इसमें हर प्रकार का काम है।
सबसे अच्छी बात इसमें इसमें कोई भी निवेश नहीं है बस आपको जो भी काम आता उसको अच्छे प्रेजेंट करना है और ऐसी कई वेबसाइट हैं जहाँ से आपको घर बैठे बहुत काम मिल सकते हैं और बहुत सारा दाम। Freelancing का काम लेने के लिए आप upwork.com, fiver.com, और freelancer.com वेबसाइट पर जाकर भी काम ले सकते हैं ।
कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन | Content Writing
दुनिया में हर जगह content writers (यानि की जो किस भी टॉपिक पर अच्छे से आर्टिकल लिख कर दे सकें) का डिमांड बढ़ रहा है| जब आप गूगल पर चीजें सर्च करते हैं वह सब किसी ना किसी के द्वारा लिखे हुए होते हैं गूगल खुद कुछ भी नहीं लिखता | ऐसे में उन वेबसाइट मालिक को कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है जो उनके बताए गए निर्देशों के अनुसार लिखकर उन्हें कंटेंट दे और जिसके बदले में अच्छा खासा पैसा मिलता है बस निर्भर करता हैं आप कितना अच्छा लिख सकते हैं |
कंटेंट राइटिंग के लिए आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर जाकर आप क्लाइंट्स खोज सकते हैं और अपना रेट तय करने के बाद आप उनके लिए रेगुलरली कंटेंट लिख सकते हैं और बदले में पैसा कमा सकते हैं।
ज्यादातर न्यूज़ वेबसाइट, कंटेंट रायटर्स को रखती हैं क्योंकि उन्हें रोज बहुत सारा कंटेंट चाहिए होता हैं बस आपको आवश्यकता अच्छा लिखने की प्रैक्टिस करने की। क्योंकि आप जितना अच्छा लिखेंगे उतना अच्छा आप पैसा कमा पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing
एक और जो बहुत अच्छा तरीका है घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाने का वह है Affiliate Marketing इसमें आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होता है और यहां पर आपको कमीशन मिलता है ।
बहुत सारी कंपनियां है खास तौर से ई-कॉमर्स कंपनियां- Amazon, Flipkart, अपना affiliate program चलाती हैं और अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के बदले में अच्छा खासा कमीशन देती हैं। आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। आप प्रोडक्ट्स के इमेजेस को दिखाकर उसके खासियत और कमियों को बता कर उसका “link”, डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं और जब भी लोग उस लिंक से खरीद दारी करेंगे आपको अच्छा खासा कमीशन घर बैठे ही मिलता रहेगा।
Online Teaching | ऑनलाइन टीचिंग
अगर आपको पढ़ने और पढ़ाने में विशेष रूचि है तो आप ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन ट्यूटर को ढूंढती है। आप यहीं बैठ कर विदेशी स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और अच्छा खासा कमा सकते हैं जैसे की आपने भी नाम सुना होगा Unacademy, Physicwalah इत्यादि ऐसी कई वेबसाइट हैं जहाँ पर आप रजिस्टर करके बहुत पैस कमा सकते हो।
आप चाहें तो आप अपनी ऐप या वेबसाइट भी बना सकते हैं जहाँ की आप पढ़ा कर अपनी खुद की फॉलोविंग बना सकते हैं।
Digital Product | डिजिटल प्रोडक्ट
ये आज कल बहुत ट्रेंडिंग में हैं आप अपनी स्किल के अनुसार कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की इ-बुक या किसी भी ट्रेनिंग का वीडियो कंटेंट बनायें, और इसे आप ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन प्रोडक्ट बनाने की एक तो कॉस्ट बहुत कम आती और आप आसानी से इसे बना सकते हैं। बस आपको जरूरत हैं आप जानकारी अच्छी और जरूरत वाली दे जिससे की लोग आपके डिजिटल प्रोडक्ट को खरीदे।
Online Selling (e-commerce)
आजकल लोग अब ऑनलाइन चीजें बहुत ज्यादा मंगवाने लगे हैं क्योंकि इसमें आपको अच्छे रेट्स मिलते हैं और साथ ही बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए भारत में बहुत सारे लोग सस्ते प्रोडक्ट को खरीदकर अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो पर बेचते हैं यह काम करना बहुत ही आसान है |
आपको बस सस्ता और अच्छा सामान खरीदना है और किसी भी इ-कॉमर्स पर रजिस्टर करना है यह व्यवस्था सारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपको जो भी प्रोडक्ट बेचना है उसके पहले उसकी मार्केट में मांग देख लें या उसे स्टोर करने की जगह या होने वाले टूट फुट की जांच कर लें । शुरुआत में ऐसा प्रोडक्ट ले जो लाते ले जाते समय टूटे फूटे न । इस तरीके से आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं और कई लोग इस तरीके को अपनाये हुए हैं।
कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स पर सामान बेच सकता है | ई-कॉमर्स के बिजनेस में घुसने का एक और तरीका है कि आप किसी से अपना खुद का वेबसाइट बनवा लीजिए जोऔर किसी स्पेशल प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिए बेचिये और पैसा कमाइए |
शेयर मार्किट | Earn from Stock Market
शेयर ट्रेडिंग के बारे में निश्चित आपने सुना होगा यह एक बहुत पुराना तरीका है पैसा कमाने और अच्छा तरीका है पर इसमें बहुत जोखिम है। एक तो शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए पहले आपके पास कुछ पूँजी होने चाहिए जिसको लगा कर आप शेयर खरीद और बेच सकते हों। ट्रेडिंग करने से पहले बहुत सारा आपको एनालिसिस करना होता है जोखिम समझना होता हैं। देश विदेश के आर्थिक जगत की जानकारी करनी पड़ती है। साथ ही समझना होता हैं किस खबर का क्या मार्किट पर क्या असर पड़ेगा।
- हालाँकि यह भी बहुत अच्छा तरीका हैं घर बैठ कर पैसा कमाने का । परन्तु गलत निर्णय आपका बहुत नुक्सान भी करवा सकता है । अतः इसे करने से पहले आप सारी चीज़े अच्छे से समझ ले अन्यथा यह आपको करोड़पति की जगह खाकपति भी बना सकता है।
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरूर मदद करेगा क्योंकि मैंने यहाँ वही तरीको का जिक्र किये जिसको मैंने खुद से समझा है अनुभव किया हैं। और कई लोग इन तरीको से कमा रहे हैं। कोई भी तरीका चुनने से पूर्व ध्यान रखें की आपको धैर्य पूर्वक काम करना है। और एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि आपको इन सारे तरीकों में मेहनत अच्छी करनी होगी बल्कि नौकरी इत्यादि से ज्यादा ही काम करना होगा सफलता पाने के लिए। आप निश्चित अच्छा खासा पैसा कमाएंगे।