म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? | Mutual fund kya hai

mutual fund kya hai | mutual fund in hindi | What is mutual fund in hindi | Mutual fund kya hota hai | Mutual Fund Calculator

Mutual Fund Calculator: ज़्यादातर लोगों को म्यूच्यूअल फंड्स पेचीदे और डरावने लग सकते हैं| यही बात ध्यान रखते हुए हम आपके लिए इसे सरल और स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे|  दरअसल, बहुत सारे निवेशकों की धनराशि जमा होने पर ही म्यूच्यूअल फंड की बनता है| इस फंड के प्रबंधन के लिए फंड प्रबंधक जो की शेयर मार्किट में एक्सपर्ट होते हैं नियुक्त होते हैं|

से निवेशक जिनके पास समय का अभाव है, सही चुनाव करने की क्षमता और समझ नहीं है और जो बैंक से अधिक और मुद्रास्फीति से उच्च ब्याज दर पाने की अपेक्षा करते हैं, उनके लिए म्युचुअल फंड उपयुक्त उत्पाद हो सकता है।

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ?

साधारण शब्दों में कहें तो म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है, जिसे किसी एसेट मैनेजमेंट ऑपरेटर या फंड प्रबंधक द्वारा मैनेज किया जाता है। इसमें निवेशक को बहुत अधिक काम नहीं करना होता है, क्योंकि इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं, जिसका प्रयोग बॉन्ड, शेयर आदि खरीदने में किया जाता है। छोटे निवेशक को किसी निवेश सम्बन्धी चुनाव, शोध और प्रबंधन करने का न तो अधिक ज्ञान होता है और न ही समय। किन्तु यदि बहुत सारे ऐसे छोटे निवेशक एक साथ आकर धन एकत्र करें तो यह बड़ी राशि में परिवर्तित हो जाती है। इस राशि को वे किसी पेशेवर प्रबंधक को या ‘फंड मैनेजर’ को प्रदान करते हैं।

Mutual fund kya hai
Mutual fund Hindi

सीधे शब्दों में कहा जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा रास्ता हैं जिसके जरिये हम कम समय लगा के और छोटी छोटी बचत करके शेयर बाजार या अन्य बांड्स से अच्छा पैसा बना सकते हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार (mutual fund kya hai)

म्यूच्यूअल फण्ड को निवेश करने के तरीके के आधार पर निम्न वर्गों में बांटा गया है

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड

इनमें कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया जाता है और इनका प्रदर्शन उक्त कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित होता है। इनमें जोखिम और रिटर्न – दोनों की सम्भावना अधिक रहती है। यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है कि शेयर बाजार ही एक ऐसा रास्ता है जिससे हम सबसे अधिक पैसा बना सकते हैं इस तरह के स्कीम में आम तौर लम्बे समय के लिए पैसा लगाया जाता है । यदि आप लम्बे समय के लिए यानि कि सात साल से अधिक के लिए पैसा लगते हैं तो बहुत उम्मीद है कि आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा।

डेट म्यूच्यूअल फण्ड

डेट म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड इनकम वाली सिक्योरिटीज में निवेश करता है। यह म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कार्पोरेट बॉण्ड्स आदि में निवेश करता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश करना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो डेट म्यूचुअल फंड आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जोखिम के साथ ही इसमें रिटर्न भी काफी ज्यादा स्थिर होते हैं। इसकी विशेषता हैं कि आप को इसमें बहुत ही कम जोखिम उठाना पड़ता है परन्तु इन स्कीम में इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड की अपेक्षा बहुत कम रिटर्न बनता है।

हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड

इनमें इक्विटी और डेट का मिश्रण रहता है जो निर्धारित अनुपात के अनुसार फंड मैनेजर द्वारा घटाया या बढ़ाया जा सकता है।फंड मैनेजर बाज़ार की स्तिथि के अनुसार डेट और इक्विटी को संतुलित करते हैं। यह ऐसा विकल्प जिसमे इक्विटी के रिटर्न के साथ बांड्स होने की वजह से कम जोखिम होता है ।

इनमें डेट फंड की तुलना में अधिक जोखिम होता है लेकिन इक्विटी फंड की तुलना में कम। परन्तु रिटर्न की सम्भावना भी डेट से अधिक और इक्विटी से कम होती है।

Leave a Comment